scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

कभी क्रिमिनल का गढ़ थी ये जगह, एक 'जोकर' के डांस से बनी टूरिस्ट स्पॉट

कभी क्रिमिनल का गढ़ थी ये जगह, एक 'जोकर' के डांस से बनी टूरिस्ट स्पॉट
  • 1/5
अक्टूबर के पहले सप्ताह रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' ने काफी अच्छी कमाई की है. सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. फिल्म में दर्शाए गए एक दृश्य की वजह से न्यूयॉर्क की एक जगह इन दिनों फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन गई है. यहां आने वाले लोगों की तादाद अचानक से बढ़ गई है. ये जगह अब यांकी स्टेडियम, ब्रॉन्क्स जू और न्यूयॉर्क बॉटेनिकल गार्डन जितनी ही फेमस है.
कभी क्रिमिनल का गढ़ थी ये जगह, एक 'जोकर' के डांस से बनी टूरिस्ट स्पॉट
  • 2/5
फिल्म में एक सीन आता है जहां जोकर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर वाकिन फिनिक्स सीढ़ियों पर डांस करते दिख रहे हैं. ये सीन लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने उस जगह को ही टूरिस्ट स्पॉट बना डाला.
कभी क्रिमिनल का गढ़ थी ये जगह, एक 'जोकर' के डांस से बनी टूरिस्ट स्पॉट
  • 3/5
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही ये जगह न्यूयॉर्क शहर में ही कहीं है. लोग यहां लगातार आ रहे हैं और जोकर के स्टाइल में डांस करते हैं. इन सीढ़ियों पर ली गई कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
Advertisement
कभी क्रिमिनल का गढ़ थी ये जगह, एक 'जोकर' के डांस से बनी टूरिस्ट स्पॉट
  • 4/5
न्यूयॉर्क शहर की इन सीढ़ियों का शेक्सपियर और एंडरसन एवेन्यू से भी खास कनेक्शन बताया जा रहा है. पिछले कुछ समय से गूगल मैप पर भी इस खास जगह को काफी ज्यादा सर्च किया गया है.
कभी क्रिमिनल का गढ़ थी ये जगह, एक 'जोकर' के डांस से बनी टूरिस्ट स्पॉट
  • 5/5
इस इलाके में अपराध का ग्राफ इतना ज्यादा था कि ये कभी पॉपुलर ही नहीं हो पाया. कुछ समय ही यहां अपराध की घटनाओं में कुछ कमी देखने को मिली है. जोकर फिल्म रिलीज होने के बाद अब टूरिस्ट के लिए ये जगह सबसे फेवरेट स्पॉट में शुमार होने लगी है.
Advertisement
Advertisement