scorecardresearch
 

'जादू की झप्पी' से पिघल जाता है गुस्सा

13 फरवरी हग डे पर विशेष याद कीजिए बचपन में जब मां को आप पर गुस्सा आता था तो आप उन्हें कैसे मनाते थे. याद आया? बिल्कुल सही आप उनके गले लग जाते थे. तब आपको पता नहीं था कि आखिर मां के गले लगते ही उनका गुस्सा कहां चला जाता है. मगर गुस्सा चला जरूर जाता था.

Advertisement
X
hugging couple
hugging couple

13 फरवरी हग डे पर विशेष

याद कीजिए बचपन में जब मां को आप पर गुस्सा आता था तो आप उन्हें कैसे मनाते थे. याद आया? बिल्कुल सही आप उनके गले लग जाते थे. तब आपको पता नहीं था कि आखिर मां के गले लगते ही उनका गुस्सा कहां चला जाता है. मगर गुस्सा चला जरूर जाता था.

दरअसल जब हम किसी को गले से लगाते हैं तो शरीर के हार्मोन में बदलाव होने लगता है. गुस्से को बढ़ाने वाला मेल हार्मोन टेस्टेस्टरॉन कम होने लगता है और आपका गुस्सा शांत हो जाता है.

ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं. हाल ही में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की ओर से किए गए शोध में भी यह यह बात सामने आयी है कि एक जादू की झप्पी से गुस्सा तुरंत पिघल जाता है.

Advertisement

समाचार पत्र टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के अनुसार कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की ओर से कराये गए शोध में यह बात सामने आयी है कि आलिंगन और स्पर्श का संबंध कई ऐसे स्वास्थ्य गुणों से है जो तनाव और पीड़ा को कम करते हैं. शोध के अनुसार इसका प्रभाव सबसे ज्यादा महिलाओं पर होता है. यानी महिलाएं नाराज हों तो उन्हें जादू की झप्पी दे कर मनाया जा सकता है.{mospagebreak}

मनोविशलेषक डॉक्टर वंदना प्रकाश ने बताया कि गले लगाने के साथ ही हमारे शरीर से गुस्से को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हार्मोन तेजी से कम होने लगता है. किसी को गले लगाने में प्यार का एहसास होता है,

यानी जब आप किसी को गले से लगाते हैं तो उसका सीधा मतलब होता है उसके प्रति प्यार जताना. उसे यह बताना कि आपसे गलती हो गयी वह आपको माफ कर दे. अगर आम भाषा में कहें तो सिर्फ एक झप्पी गुस्से को मसके की तरह पिघला सकती है.

प्यार से गले लगाने का प्रचलन हमारे देश में हमेशा से रहा है. मगर गले मिलने का ट्रेंड चला फिल्म ‘मुन्ना भई एमबीबीएस’ से. जब फिल्म में मुन्ना भाई सभी को जादू की झप्पी देता था तो लोगों की आंखों में आंसू आ जाते थे और इस फिल्म में किसी को गले लगाने के पीछे दर्शाई गई सद्इच्छा ने उसे जादू की झप्पी बना दिया.

Advertisement

वेलेंटाइन वीक में ‘हग डे’ संभवत: इसलिए जुड़ा ताकि यदि किसी के प्रति आपके मन में गुस्सा है तो प्यार का दिन मनाने से पहले आप उसे गले लगाकर अपने गुस्से को ठंडा कर लें और सभी के साथ मिलकर धमाल के साथ वेलेंटाइन डे मनाएं. वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले मनाए जाने के कारण इसका महत्व भी बहुत ज्यादा होता है.

Advertisement
Advertisement