विवाह के नाम से कुछ युवक-युवतियों में मन में लड्डू फूटते हैं, तो कुछ इसे बला समझकर टालने का प्रयास करते हैं. हकीकत यह है कि आज के बदलते दौर में भी विवाह एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसका निर्वाह करना पड़ता है. अब तो कुछ जगहों पर शादी के लिए 'लाइसेंस' देने की तैयारी चल रही है.
यह तो सच है कि विवाह के साथ ही कई नई तरह की जिम्मेदारियां सामने आती हैं, जिनके कायदे से पूरा करना बहुत जरूरी होता है. यही वजह है कि अब शादी से पहले इस बात का पता भी लगाया जाने लगा है कि परिवार चलाने में कोई किस हद तक दक्ष है.
पारिवारिक विवादों की बढ़ती संख्या को कम करने के मकसद से सउदी अरब एक प्रस्ताव का अध्ययन करने में जुटा है. इस प्रस्ताव में सभी जोड़ों के लिए शादी करने से पूर्व पारिवारिक प्रबंधन लाइसेंस हासिल करना अनिवार्य होगा.
इस कदम का मकसद शादी के बंधन में बंधने जा रहे लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपने पारिवारिक विवादों को सुलझा सकें. अरबी दैनिक अल वतन में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है.
दुबई में इस समय लंबित सभी मामलों का 60 फीसदी मामले पारिवारिक विवादों से संबंधित हैं. इस समय विवाह के लिए जोड़ों को शादी से पूर्व एक मेडिकल जांच से गुजरना होता है.
यदि यह प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो सरकारी रजिस्ट्रार उन जोड़ों का विवाह नहीं करा सकेंगे, जिनके पास यह लाइसेंस नहीं होगा.