scorecardresearch
 

महिलाओं को नींद से जगाने का नया नुस्खा...

महिलाओं को सुबह-सुबह कॉफी की खुशबू के साथ जागना बहुत अच्छा लगता है, जबकि पुरुषों को रसोई से आने वाली तली-भुनी चीजों की खुशबू पसंद होती है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

महिलाओं को सुबह-सुबह कॉफी की खुशबू के साथ जागना बहुत अच्छा लगता है, जबकि पुरुषों को रसोई से आने वाली तली-भुनी चीजों की खुशबू पसंद होती है.

ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आयी है कि सुबह नींद से जागने के लिए महिलाएं कॉफी पसंद करती हैं, जबकि पुरुषों को तली हुई चीजें रास आती हैं.

सर्वे के मुताबिक, ब्रिटेन की 26 प्रतिशत महिलाएं अपने दिन की शुरुआत कॉफी के साथ करती हैं, जबकि 27 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि उन्हें सुबह उठने के लिए अंडों, बेकॅन, सॉस और तली हुई ब्रेड की खुशबू पसंद है.

सर्वे के दौरान 23 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि ‘जिंजी शावर जेल’ की खुशबू भी सुबह की नींद से जगाने के लिए अच्छी होती है. इनके अलावा 11 प्रतिशत लोगों ने माना कि ताजा कटी घास की खुशबू से भी सुबह की नींद खुल जाती है. 10 प्रतिशत लोगों ने माना कि बेक किए हुए ताजे ब्रेड की खुशबू उन्हें जागने में मदद करती है.

Advertisement

डेली एक्‍सप्रेस की खबर में कहा गया है कि सर्वे के अनुसार पांच प्रतिशत रोमांटिक लोगों ने माना कि जब उनका पार्टनर उन्हें उठाता है, तो उनकी नींद बहुत आसानी से खुल जाती है.

Advertisement
Advertisement