रिश्ते में समस्याएं होती ही हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक ही चीजें बार-बार रिश्ते में आने लगती हैं और रिश्ता खत्म करना ही बेहतर विकल्प मालूम होता है. आइए जानते हैं रिश्ते में आने वाली वो 8 समस्याएं जिनका हल निकालना लगभग नामुमकिन है.
1- एक दूसरे पर कमेंट करना. अगर आप दोनों एक दूसरे को बुरा फील कराने के लिए कमेंट करते रहते हैं. या फिर एक दूसरे पर गंदे जोक्स मारते हैं और बात-बात पर झगड़ा करते हैं तो रिश्ते के लिए ये बुरे संकेत हैं.
2- अगर आपका पार्टनर आपसे बेमतलब की बहस करता है और यही उसका स्वभाव है तो रिश्ते में हमेशा परेशानी बनी रहती है.
3- झूठे वादे और चीट करने की आदत वाले पार्टनर्स भी रिश्ते में परेशानी का कारण बनते हैं.
4- अगर पार्टनर आपसे कई बातें छुपाता है तो इससे रिश्ते में दूसरे पार्टनर को समस्या होती है. ऐसी आदत दूसरे पार्टनर को मानसिक रूप से परेशान करती है.
5- संबंधों में एक पार्टनर की लगातार अनिच्छा की वजह से भी रिश्ते टूट जाते हैं.
6- अगर लाख कोशिशों के बावजूद रिश्ते में गर्मजोशी की कमी है तो भी रिश्ता अच्छा नहीं होता है.
7- अगर आपका पार्टनर पूरी तरह से आत्ममोही है तो रिश्ते में बहुत सारी समस्याएं आती हैं. पार्टनर के सिर्फ अपने बारे में सोचने की वजह से समस्याएं आती हैं.
8- अगर रिश्ते में दिल खोलकर अपनी बात रखने की आज़ादी नहीं मिलती तो रिश्ते में समस्या आती है.