scorecardresearch
 

Coconut Husk: क्या आप भी नारियल के छिलकों को बेकार समझते हैं? जानिए कितने काम का है ये

Coconut Husk: जितने काम का नारियल होता है, उतने ही काम का उसका छिलका भी होता है. नारियल के छिलके को ज्यादातर लोग कूड़े के साथ फेंक देते हैं. लेकिन इसके फायदे जानने के बाद आप इसको फेंकने से पहले जरूर सोचेंगे. इसे घर के कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
X
नारियल के छिलके के फायदे
नारियल के छिलके के फायदे

नारियल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ से लेकर किचन में किया जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, ये स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. ज्यादातर लोग इसके पानी, क्रीम के फायदों के बारे में ही जानते हैं. लेकिन क्या आप नारियल के छिलके के फायदों के बारे में जानते हैं? आमतौर पर नारियल का उपयोग करने के बाद हम इसके छिलके को कूड़े में फेंक देते हैं.

नारियल का छिलका, इसे कोकोनट हस्क के नाम से भी जाना जाता है. इसके छिलकों को भी कई तरह से उपयोग किया जा सकता है. दरअसल ये ऑर्गेनिक होते हैं और लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं. ऐसे में इसका इस्तेमाल कर आप अपनी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि नारियल के छिलके आपके कौन-कौन से काम आसान कर देते हैं.

गार्डनिंग में मददगार
अगर आपको गार्डिनिंग का बहुत शौक है, तो नारियल के छिलके आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. नारियल के छिलकों के इस्तेमाल से पौधों को हेल्दी रखा जा सकता है. अगर आप नारियल के छिलकों को तोड़कर पौधे में डाल दें, तो गमले में पानी जमने से पौधे सड़ेंगे नहीं. दरअसल नारियल के छिलके मिट्टी में नमी बरकरार रखने का काम करते हैं, जिससे पौधे जल्दी से बढ़ते हैं. इन छिलकों को पौधों के लिए बहुत अच्छी खाद माना जाता है.

Advertisement

बॉडी स्क्रब के तौर पर भी होता है इस्तेमाल
जी हां, नारियल का छिलका एक बहुत ही अच्छा बॉडी स्क्रब है. इसके लिए नारियल के छिलकों को सुखाकर ग्राइंड कर लें और डिब्‍बे में स्‍टोर कर लें. अब हफ्ते में 2 बार नहाते समय नारियल के छिलकों से स्क्रब करें. ऐसा करने से डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और आपकी बॉडी ग्लो करेगी. इसके बाद बॉडी पर नारियल का तेल लगा लें.

क्राफ्ट के लिए करें इस्तेमाल
नारियल के छिलके को आप होम डेकोर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनसे चिड़िया के घोंसले से लेकर वॉल पेंटिंग तक सब बनाया जा सकता है. अपनी क्रिएटिविटी की मदद से आप होम डेकोरेशन की कई चीजें बनाकर घर की सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं. इनसे आप जूट बैग भी बना सकते हैं.

दांतों को करें साफ
दांतों पर पीली परत जमने की समस्या लोगों में आम है. इसे नेचुरल तरीके से हटाने के लिए नारियल के छिलके यूज करें. इसके लिए नारियल के छिलके को जलाकर इसका पाउडर बना लें. रोजाना इसे अपने दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि आप हल्के हाथों से दांतों पर मसाज करें. कुछ ही दिनों में आपके दांत मोतियों जैसे चमकने लगेंगे.

Advertisement

बालों को करता है काला
यह तो आपने सुना ही होगा कि नारियल खाने से बाल लंबे और काले होते हैं. लेकिन क्या आपने यह भी सुना है कि नारियल का छिलका सफेद बालों को काला करने में मदद करता है. जी हां, आप नारियल के छिलके को नैचुरल डाई की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नारियल के छ‍िलके को कढ़ाई में धीमी आंच पर गरम कर लें और जटाओं को जलने दें. इसके बाद इसका पाउडर बनाएं. अब पाउडर में 2 चम्मच नारियल और सरसों का तेल मिलाकर बालों पर अच्छे से लगा लें. अगर आप नारियल की जटाओं को इस तरह इस्तेमाल करते हैं, तो थोड़े ही समय में आपके बाल काले हो जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement