scorecardresearch
 

डाइजेशन मजबूत करने में मददगार हैं ये 3 फूड्स, हेल्थ भी होगी अच्छी

अगर आपको भी अपच, गैस और पेट में आए दिन दर्द की समस्या होती है तो आपको अपनी डेली डाइट में 3 फूड्स को जरूर शामिल कर लेना चाहिए. ये आपके पाचन तंत्र को मजबूत रखते हैं और हेल्थ के लिए भी काफी अच्छे होते हैं.

Advertisement
X
Foods for good digestion
Foods for good digestion

आपने सुना होगा कि कई लोगों का पाचन काफी अच्छा होता है जबकि कई लोग कमजोर डाइजेशन की समस्या से परेशान होते हैं. उन्हें आए दिन पेट में दर्द, अपच, कब्ज या फिर गैस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दरअसल पेट की ये दिक्कतें तब होती हैं जब आपका पाचन तंत्र खाने को ठीक से पचा नहीं पाता है.

ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और इससे बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जो आपके डाइजेशन के लिए काफी अच्छे होते हैं.  पाचन को मजबूत करने और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए 3 बेहतरीन खाद्य पदार्थ दही, ओट्स और पुदीना शामिल हैं. 
 

दही है बेहद फायदेमंद 

हम सभी को यह पता है कि दही पेट के लिए काफी अच्छा होता है, साथ ही ये पेट को ठंडा भी रखता है. लेकिन इसके सही सेवन के लिए जरूरी है कि आप दही को बिना चीनी के खाएं. आप इसे सादा खा सकते हैं या फिर काला नमक, हींग और जीरा के तड़के के साथ भी खा सकते हैं. दही एक प्रोबायोटिक (probiotic) से भरपूर भोजन है जो पेट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है और पाचन में सुधार करता है. 

Advertisement

ओट्स भी है मददगार 

ओट्स फाइबर का एक बढ़िया सोर्स है जो पाचन को ठीक करने और कब्ज को रोकने में मदद करता है. फाइबर पेट और पेट से जुड़ी परेशानियों के लिए बहुत मददगार होता है. 

पुदीना कर देगा पेट की दिक्कतों का सफाया

पुदीना पेट की समस्याओं जैसे अपच और सूजन को कम करने में मदद करता है. ये तीन खाद्य पदार्थ ना केवल पाचन में सहायता करते हैं बल्कि ओवरऑल हेल्थ को भी बढ़ावा देते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement