scorecardresearch
 

बचपन से सिर से जुड़े हुए थे बच्चे, डॉक्टरों ने की अलग करने की कोशिश और...

कंज्वाइंड ट्विन्स डाइसेफेलिक पैरापैगस कंडीशन के कारण पैदा होते हैं. यह काफी रेयर डिजीज होती है. इस कंडीशन के साथ जन्मे बच्चों के जीवित रहने के चांसेस काफी कम होते हैं. ज्यादातर मामलों में इस कंडीशन के साथ जन्मे बच्चे जन्म से पहले या जन्म के तुरंत बाद ही मर जाते हैं. इस तरह के जुड़वा बच्चे पेल्विस, पेट या छाती से एक साथ जुड़े होते हैं लेकिन इनके सिर अलग-अलग होते हैं. इसके अलावा, इन जुड़वां बच्चों के दो, तीन या चार हाथ और दो या तीन पैर हो सकते हैं. इस तरह के बच्चों में शारीरिक अंग कई बार एक ही होते हैं या अलग-अलग भी हो सकते हैं.

Advertisement
X
सिर से जुड़े हुए बच्चे किए गए अलग
सिर से जुड़े हुए बच्चे किए गए अलग

दुनियाभर में कंज्वाइंड ट्विन्स (एक दूसरे से जुड़े हुए बच्चे) के कई मामले समय-समय पर सामने आते  रहते हैं. हाल ही भारत में भी कंज्वाइंड ट्विन्स का एक मामला सामने आया था जिसमें नवजात के दो सिर, तीन हाथ और दो दिल थे. 

अब ब्राजील में कंज्वाइंड ट्विन्स का एक मामला सामने आया है जहां डॉक्टर्स ने वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलॉजी से इन बच्चों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर इन्हें अलग किया. 

इन दोनों बच्चों के नाम बर्नार्डो और आर्थर लीमा है. बर्नार्डो और आर्थर लीमा को रियो डी जेनेरियो में 7 सर्जरी से गुजरना पड़ा. इन बच्चों की ये सर्जरी ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट हॉस्पिटल के बाल रोग सर्जन नूर उल ओवासे जिलानी की निगरानी की गई. बच्चों की फाइनल सर्जरी में 33 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा जिसमें लगभग 100 मेडिकल स्टाफ शामिल थे. 

इस पूरे ऑपरेशन को नूर उल ओवासे जिलानी के साथ ही डॉ. गेब्रियल मुफर्रेजो ने लीड किया. इस ऑपरेशन को शुरू करने से पहले सर्जन्स के कई महीनों तक वर्चुअल रिएटिली से इस ऑपरेशन को करने का ट्रायल किया. जिसके बाद ही फाइनल ऑपरेशन किया गया. 

Advertisement

मिस्टर जिलानी ने इस ऑपरेशन को एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया. जिलानी ने कहा, बर्नार्डो और ऑर्थर को अलग करना बहुत ही जटिल काम था. कई सर्जन इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे. ऐसे मामले दुनिया भर में बहुत कम देखने को मिलते हैं.

उन्होंने कहा, यह ऑपरेशन मेडिकल दुनिया के लिए बहुत अहम है. इस ऑपरेशन से ना केवल इन बच्चों और इनके परिवार को एक नया भविष्य मिला है बल्कि इससे हमारी टीम में भी भविष्य में इस तरह के ऑपरेशन दोबारा करने के लिए एक आत्मविश्वास पैदा हो गया है. 

उन्होंने कहा, टीमवर्क और ग्लोबल लेवल पर अपनी जानकारी शेयर करते हुए हम इस तरह की समस्या का सामना कर रहे बच्चों और परिवारों की मुश्किलों को हल कर सकते हैं. 

डॉ. मुफर्रेजो  ने बताया कि जिस अस्पताल में वह काम करते हैं, वहां पिछले ढाई सालों से इन दोनों बच्चों की देखभाल की जा रही है. दोनों ही बच्चों की यह सर्जरी लाइफ चेंजिंग थी. उन्होंने कहा, इन दोनों बच्चों के माता-पिता ढाई साल पहले रोराइमा से रियो आए थे, जिसके बाद से वह यहां अस्पताल में हमारे परिवार का एक हिस्सा बन गए. 

डॉ. मुफर्रेजो ने कहा, हम बहुत ज्यादा खुश हैं कि यह सर्जरी सफल रहीं और दोनों ही बच्चों और उनके परिवार के लिए यह लाइफ चेंजिंग मौका है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद से ही दोनों ही बच्चे काफी अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं. 

Advertisement

कैसे पैदा होते हैं एक साथ जुड़े हुए बच्चे

प्रेंग्नेंसी के कुछ हफ्तों के बाद फर्टिलाइज्ड एग दो अलग-अलग भ्रूण में बंट जाते हैं. जिसके बाद इसमें अंगों के बनने का काम शुरू हो जाता है. ऐसा होने पर जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं लेकिन कुछ मामलों में भ्रूण के अलग-अलग होने का यह प्रोसेस बीच में ही रुकने के कारण कंज्वाइंड ट्विन्स पैदा होते हैं. कंज्वाइंड ट्विन्स को इस आधार पर क्लासिफाई किया जाता है कि वह शरीर के किस हिस्से या अंग से जुड़े हुए हैं. कई बार इस तरह के बच्चे शरीर के एक ही अंगों को एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं.

 
 

Advertisement
Advertisement