scorecardresearch
 

केला खाने के बाद ना फेंके उसका छिलका, स्किन को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

केले के छिलके का इस्तेमाल करने से स्किन के टोन में सुधार होता है,  एक्ने की समस्या दूर होती है और स्किन अंदर से मॉइश्चराइज रहती है और रिंकल्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. इसके अलावा, केले के छिलके का इस्तेमाल करने से स्किन के टेक्सचर में भी सुधार आता है. तो आइए जानते हैं क्यों आपको स्किन पर केले का छिलका लगाना चाहिए.

Advertisement
X
banana-peel
banana-peel

सभी लोग केला खाने के बाद उसके छिलके को फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं केला का छिलका आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. केला का छिलका आपकी स्किन के लिए एक जादू की तरह काम करता है. केले के छिलके का इस्तेमाल करने से स्किन के टोन में सुधार होता है,  एक्ने की समस्या दूर होती है और स्किन अंदर से मॉइश्चराइज रहती है और रिंकल्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. इसके अलावा, केले के छिलके का इस्तेमाल करने से स्किन के टेक्सचर में भी सुधार आता है. तो आइए जानते हैं क्यों आपको स्किन पर केले का छिलका लगाना चाहिए.

एंटी-एजिंग- जैसा कि बताया गया है, केले के छिलके को चेहरे पर लगाना एक अच्छी स्किनकेयर प्रैक्टिस है, क्योंकि यह समय से पहले होने वाली एजिंग की समस्या का ख्याल रख सकता है. केले के छिलके विटामिन और मिनरल से भरपूर होते हैं जो चेहरे से फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं.

त्वचा में चमक- केला खाने के बाद उसके छिलके को अपने चेहरे पर रगड़ें, क्योंकि इससे त्वचा में चमक आती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को रगड़ने से काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद मिल सकती है.

पिंपल्स से छुटकारा- पिंपल्स की समस्या से निपटने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करें. केले के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपका चेहरा साफ और ग्लोइंग दिखाई देगा.

झुर्रियां कम करे- केले का छिलका पोटेशियम और जरूरी विटामिनों से भरपूर होता है, यह स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है, जिससे फाइन लाइंस और समय से पहले झुर्रियां कम होती हैं.

मॉइस्चराइजिंग- ऐसा कहा जाता है कि केले के छिलके में नेचुरल तेल होते हैं, जो स्किन को नमी देने में मदद करते हैं.

स्किन इरिटेशन को कम करे- जिन लोगों को त्वचा में जलन की समस्या रहती है, उन्हें खासतौर से केले के छिलकों को अपने चेहरे पर रगड़ना चाहिए, क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की इरिटेशन और खुजली को शांत करने में मदद करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement