scorecardresearch
 

चॉकलेट का एक टुकड़ा दूर कर सकता है कई परेशानियां, मिल सकते हैं इतने लाभ

चाकलेट किसे पसंद नहीं होती है लेकिन अगर आपको पता चले कि चॉकलेट शरीर के लिए काफी अच्छी होती है तो आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इसमें ढेरों विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं.

Advertisement
X
benefits of dark chocolate
benefits of dark chocolate

चाकलेट ना केवल खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि यह गुणों से भी भरपूर होती है. इसमें कोको होता जो कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है. कोको की उच्च मात्रा वाली डार्क चॉकलेट को सीमित मात्रा में खाने से एंटीऑक्सीडेंट और खनिज हासिल होते हैं और यह आपको हृदय रोग से बचाने में मदद कर सकता है. लेकिन इसमें उच्च मात्रा में चीनी और कैलोरी भी हो सकती है.

डॉर्क चॉकलेट में होते हैं इतने पोषक तत्व

कई अध्ययनों से पता चलता है कि डार्क चॉकलेट आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है. इसमें 5.5 ग्राम फाइबर,  33% आयरन, 28% मैग्नीशियम, 98% कॉपर और 43% मैंगनीज होता है. 

एंटीऑक्सिडेंट्स का शक्तिशाली स्रोत होती है चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में कार्बनिक यौगिक होते हैं जो जैविक रूप से काफी सक्रिय होते हैं और शरीर में एंटीऑक्सिडेंट्स के रूप में कार्य करते हैं. डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले पॉलीफेनॉल, एपिकैटेचिन, कैटेचिन और ऑलिगोमेरिक प्रोसायनिडिन जैसे कंपाउंड्स आपके शरीर को मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं. मुक्त कण बेहद खतरनाक होते हैं और ये ऑक्सिडेटिव तनाव का कारण बन सकते हैं. ये कई बीमारियों का जोखिम भी बढ़ाते हैं.

ब्लड फ्लो में सुधार कर सकता है

डार्क चॉकलेट में फ्लेवॉनॉइड्स होते हैं जो एंडोथेलियम (धमनियों की परत) को नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित कर सकते हैं. इससे धमनियां खुलती हैं और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

Advertisement

ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है
आपके शरीर में NO  धमनियों को शिथिल होने के लिए संकेत भेजना है जो ब्लड फ्लो के प्रतिरोध को कम करता है और इसलिए ब्लडप्रेशर को कम करता है. दरअसल कोको में मौजूद फ्लेवेनॉल्स नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन में योगदान करते हैं जो ब्लड वेसल्स को आराम देने और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement