scorecardresearch
 

Lassi Recipe: गर्मी में लू से बचाएगी स्ट्रॉबेरी कोकोनट लस्सी, मिलेगी एनर्जी, ऐसे करें तैयार

Strawberry Coconut Lassi Recipe:स्ट्रॉबेरी कोकोनट लस्सी मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है. यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ गर्मी में शरीर को एनर्जी भी देती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Advertisement
X
Strawberry Coconut Lassi Recipe in Hindi
Strawberry Coconut Lassi Recipe in Hindi

Energetic Drink, Strawberry Coconut Lassi Recipe: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फ्रूट है जो खट्टे-मीठे स्वाद का मिश्रण होता है. इसे आप फल के तौर पर तो खाते ही होंगे लेकिन इसकी लस्सी स्वाद में लाजवाब होती है. गर्मी में इसे पीने से ताजगी का अहसास होगा और एनर्जी मिलेगी. आइए जानते हैं स्ट्रॉबेरी कोकोनट लस्सी बनाने की विधि.

स्ट्रॉबेरी कोकोनट लस्सी बनाने की सामग्री:
2 कप स्ट्रॉबेरी
1 कप दही
1 कप कोकोनट मिल्क
2 टेबलस्पून नारियल पाउडर
2 टीस्पून चीनी
1/4 टीस्पून गुलाब एसेंस
4-6 आइस क्यूब्स

स्ट्रॉबेरी कोकोनट लस्सी बनाने की विधि:
- सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- अब ग्राइंडर जार में स्ट्रॉबेरी, दही, कोकोनट मिल्क, गुलाब एसेंस, नारियल पाउडर, चीनी और आइस क्यूब्स डालकर अच्छे से फेंट लें.
- तैयार है स्ट्रॉबेरी कोकोनट लस्सी. गिलास में निकाल लें.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement