scorecardresearch
 

फाल्गुनी शेन पीकॉक के शाइनी लहंगे में देसी गर्ल का ग्लैमरस अंदाज़, एक्सेसरीज ने बढ़ाया चार्म

Priyanka Chopra Fashion: संगीत सेरेमनी के लिए प्रियंका और निक ब्लू कलर के मैचिंग आउटफिट्स में नजर आए. दोनों की जोड़ी इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

Advertisement
X
Priyanka Chopra Fashion
Priyanka Chopra Fashion

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कुछ समय पहले अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल हुई थीं. इस शादी में उनका हर लुक देखने लायक था. उनके हर लुक की चर्चा अभी तक हो रही है. खास बात यह है कि प्रियंका के पति निक जोनस हल्दी और मेहंदी के फंक्शन में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन संगीत की शाम उन्होंने बेहद खास अंदाज में प्रियंका के साथ एंट्री ली थी. इस ग्रैंड इवेंट में दोनों जमकर एंजॉय करते नजर आए थे.

मैचिंग ब्लू लुक में छाए निक और प्रियंका

इस खास मौके पर प्रियंका और निक ब्लू कलर के मैचिंग आउटफिट्स में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी. जहां निक ने अपने साले साहब के संगीत में शानदार गाने गाए, वहीं प्रियंका के देसी डांस ने फैंस का दिल जीत लिया.

प्रियंका का स्टनिंग लुक

संगीत सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस ने मशहूर फैशन हाउस फाल्गुनी शेन पीकॉक का क्लासी ब्लू लहंगा चुना. यह लहंगा स्क्वींन वर्क और हैवी स्टोन डिटेलिंग के साथ बेहद रॉयल लग रहा था. इस ए-शेप्ड शिमरी स्कर्ट के साथ उन्होंने ट्यूब टॉप स्टाइल चोली पहनी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस दिखीं. प्रियंका ने इस लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया, जिसे उन्होंने एक साइड से कंधे पर और दूसरी साइड से हाथ में पकड़ रखा था.

Advertisement

एक्सेसरीज ने बढ़ाया चार्म

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को बखूबी पता है कि कैसे अपने लुक में चार चांद लगाने है. इस बार भी उनके एक्सेसरीज का सिलेक्शन बेहद कमाल का था. इस सेरेमनी के लिए उन्होंने Bvlgari का डायमंड नेकलेस पहना, जिसकी कीमत ₹47,20,000 बताई जा रही है. इसके साथ उन्होंने ड्रॉप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट भी पहना, जिससे उनका लुक और ज्यादा स्टनिंग लग रहा था.

मेकअप और हेयरस्टाइल

प्रियंका का मेकअप इस इवेंट में लाइट और फ्रेश रखा गया था. उन्होंने फाउंडेशन और कंसीलर के साथ फ्लॉलेस बेस क्रिएट किया और उसके बाद वार्म ब्लश, सटल आईशैडो, डिफाइन्ड ब्रो और डीप शेड की लिपस्टिक कैरी की. उनके इस ग्लैमरस लुक को फैंस ने खूब सराहा.

निक का डैशिंग लुक

प्रियंका के साथ निक भी इस खास शाम में बेहद स्टाइलिश नजर आए थे. उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक की शाइनी ब्लू शेरवानी पहनी थी, जो वेल्वेट के कपड़े से बनी थी. इस रॉयल शेरवानी में निक का लुक एकदम एलिगेंट लग रहा था. उन्होंने इसे ब्लैक शाइनी शूज के साथ पेयर किया, जिससे उनका ओवरऑल लुक और आकर्षक लग रहा था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement