scorecardresearch
 

Independence Day 2023: 15 अगस्त पर आजादी का जश्‍न मनाने के लिए ऐसे पहनें ट्राई कलर ड्रेस, दिखेंगे बेहद स्टाइलिश

Independence Day: 15 अगस्त के मौके पर स्कूल-कॉलज और अन्य जगहों पर कई कार्यक्रम होते हैं और झंडा भी फहराया जाता है. इवेंट में अक्सर लड़के-लड़कियां अपने फैशन के कारण कन्फ्यूज रहते हैं. तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 15 अगस्त को क्या पहनें.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

15 अगस्त 2023 को हम 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं. 15 अगस्त 1947 के दिन देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी.15 अगस्त को हर साल सार्वजनिक आवकाश होता है लेकिन स्कूल, ऑफिस और कई जगहों पर झंडा भी फहराया जाता है. ऑफिसों में इस मौके पर इवेंट होते हैं और सभी कुछ ना कुछ यूनीक पहनने की कोशिश करते हैं. इस दिन आप तिरंगे के तीन कलर नारंगी, सफेद और हरे रंग का ड्रेसअप रखकर देशभक्ति में खो सकते हैं. लड़के-लड़कियां अगर 15 अगस्त पर कैसी ड्रेस पहनें? इस बारे में कन्फ्यूज हों तो आर्टिकल से ड्रेसअप आइडियाज ले सकते हैं.

1. तीन रंग की साड़ी

लड़कियां एथनिक लुक के लिए स्वतंत्रता दिवस पर तीन रंग की साड़ी पहन सकती हैं. अगर साड़ी ऑर्गेना फैब्रिक से बनी होगी तो वह वजन में काफी हल्की होती है. इसके कलर काफी उभरकर दिखते हैं. इस साड़ी को मिनिमल मेकअप के साथ ऑफिस, कॉलेज और स्कूल इवेंट के लिए आसानी से पहन सकती हैं.

2. कॉटन सॉलिड कुर्ती

महिलाओं के लिए सफेद कुर्ती स्वतंत्रता दिवस के लुक के लिए एकदम सही विकल्प है. इसे आप सिर्फ इस मौके पर ही नहीं बल्कि कई दूसरे इवेंट पर भी पहन सकती हैं. अगर सूट की मंदारिन कॉलर होगी तो काफी अच्छी लगेगी. यह कपड़ा काफी सॉफ्ट होता है और इसे जींस या लेगिंग के साथ तिरंगे दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं.

3. कॉटन कैजुअल शर्ट

Advertisement

अगर लड़के इस असमंजस में हैं कि वह अपने ऑफिस में क्या पहनें तो वह डेनिम जींस के साथ व्हाइट शर्ट या कुर्ता पहन सकते हैं. इसके साथ ही ट्राई कलर का दुपट्टा गले में डाल सकते हैं. अगर आप कुर्ता खरीद रहे हैं तो कॉटन का लें क्योंकि वह रोजमर्रा के किसी भी लुक में आसानी से पहन सकते हैं. कॉटन से बने कुर्ते दिखने में काफी अच्छे लगते हैं और पहनने पर सॉफ्ट भी होते हैं. 

4. ट्राई कलर दुपट्टा

ट्राई कलर दुपट्टा हर महिला और लड़की के लिए जरूरी है. आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं और इसमें आपको अधिक शॉपिंग की भी जरूरत नहीं होगी. शिफॉन फैब्रिक से बना यह दुपट्टा काफी हल्का होता है.इस दुपट्टे को सफेद कुर्ती सेट या जींस-टॉप के साथ पहनें. यदि पुरुष ट्राई कलर दुपट्टा को कैरी करना चाहते हैं तो नीली जींस के साथ सफेद शर्ट पहनें और उसके साथ ट्राई कलर दुपट्टा गले में डाल सकते हैं.

5. ट्राई कलर की चूड़ियां

ट्राई कलर की चूड़ियां आपको काफी अच्छा लुक दे सकती हैं. अगर आप 15 अगस्त पर तीन रंग की ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ तीन रंग की चूड़ियां भी पहन सकती हैं. अगर चूड़ी को कुर्ती सेट या साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement