scorecardresearch
 

ब्राइडल लहंगा चुनते समय रखें इन बात का ध्यान, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

शादी को खास बनाने के लिए लोग काफी तैयारियां करते हैं.हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे. इसमें मेकअप के साथ-साथ लहंगा भी अहम रोल प्ले करता है. इसलिए लहंगा खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें.

Advertisement
X
ब्राइडल लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
ब्राइडल लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

सर्दियों का सीजन आते ही शादियों की भी शुरुआत हो जाती है.  शादी एक ऐसा दिन होता है, जो सबके जीवन में बेहद खास होता है. यही वजह है कि हर कोई इस दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता. यह एक ऐसा दिन है जो दूल्‍हा दुल्‍हन दोनों की जिदंगी में बहुत अहमियत रखता है. ऐसे में लड़कियां खूब सजती सवंरती हैं, ताकि वे बेस्ट दिख सकें. इसकी तैयारियां वे काफी दिन पहले से शुरू कर देती हैं. शादी के लिए सही लहंगा चुनना बहुत जरूरी होता है.

अगर आप अपने लिए वेडिंग लहंगा खरीद रही हैं, तो लेटेस्‍ट डिजाइन के साथ आपको और भी कई बातों का ध्यान रखना होता है. जिससे आपका वेडिंग आउटफिट खराब ना हो जाए.  आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों को बारे में बताएंगे जिनको आप शादी का लहंगा खरीदते वक्त ध्यान में रखें और अपने लिए बेस्ट लहंगा चूज करें.

बॉडी टाइप के अनुसार लाएं लहंगा

लहंगा खरीदते समय आपको सबसे पहले अपनी बॉडी को देखना चाहिए कि आपका बॉडी की शेप क्या है. अगर आपकी पियर शेप बॉडी है, तो आप पर स्ट्रेट लहंगा काफी अच्छा लगेगा. वहीं, अगर आप स्लिम हैं, तो हैवी घेर वाले लहंगे को आप चूज कर सकती हैं. एप्पल शेप बॉडी वालों पर गाउन जैसे लुक वाले लहंगे जंचते हैं.

कलर्स पर ध्यान दें

कपड़े खरीदते वक्त कलर का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आपकी फेयर स्किन है तो लाइट या डार्क कलर का लहंगा लें. और अगर आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है तो आप डार्क कलर का लहंगा लें. जिनका कॉम्प्लेक्सन डस्की होता है, उन पर ब्राइट कलर का लहंगा अच्‍छा लगता है. 

Advertisement

सही फैब्रिक चुनें

सही फैब्रिक लाना बहुत जरूरी होता है. लहंगा खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके लहंगे का कपड़ा सॉफ्ट और लाइट वेट हो, ताकि आप उसे काफी देर तक कैरी कर सकें और आपको परेशानी भी ना हो.

हाइट का भी रखें ध्यान

कुछ डिजाइन लम्बी हाइट की लड़कियों पर अच्छे लगते हैं और कुछ छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट होते हैं. लंबी हाइट वाली लड़कियां बोल्ड वर्क वाला लहंगा चुनें और कम हाइट वाली ज्यादा वर्क से बचें. छोटी हाइट वाली लड़कियां स्टिफ कपड़े ना चुनें, इससे आप और छोटी लगेंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement