scorecardresearch
 

Funny Jokes: इंटरव्यू में लड़के का जवाब सुनकर बॉस हो गया बेहोश, पढ़िए मजेदार जोक्स

भागदौड़ भरी जिंदगी में फुर्सत से हंसने के पल भी नहीं मिलते. दिनभर टेंशन में इंसान हंसना और मुस्कुराना भूल ही जाते हैं. ऐसे में चुटकुले और जोक्स हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने में अहम भूमिका निभाते हैं. हंसने-हंसाने और खिलखिलाने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

Advertisement
X
जोक्स
जोक्स

पत्नी- एक बात बोलूं? 
पति- बोलो 
पत्नी- मारोगे तो नहीं? 
पति - नहीं तो, क्या बात है? 
पत्नी- मैं प्रेग्नेंट हूं.. 
पति - अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी? 
पत्नी- कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी…! 
पति बेहोश...
 

चिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
पिंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
चिंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? 
पिंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...
 

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ.
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है.
बाप बेहोश...
 

हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि-
“तू आपन दिल हमरा के देबू का?”
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”
 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही, 
इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए...
बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है...
लड़का- इलैक्ट्रीकल...
बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा, 
क्योंकि मैं मेकेनिकल से था...
 

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ 
पत्नी- हां, लगाती हूं अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ 
पति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है...
 

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? 
लड़का- हां.
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ.
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन.
बॉस- बॉस बेहोश...
 

चिंटू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
पिंटू- क्या...?
चिंटू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...
 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement