scorecardresearch
 

Funny Jokes: पति ने रात को नींद में उठकर पूछे ऐसे सवाल...फिर पत्नी ने यूं की बोलती बंद

Viral Chutkule and Jokes in hindi: हंसने-हंसाने से मूड फ्रेश रहता है. कई बार दिन की शुरुआत ऐसी होती है कि पूरा दिन मन उदास रहता है. ऐसे में आपकी मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले...

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

Jokes: जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए. हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. झूठी हंसी भी हंस सकते हैं. फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है. ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है. चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं. 

> पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98, 
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है...हां उसका नाम आरती है...
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?  
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ...पसरा सन्नाटा!

> रवि - पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी? 
सिद्धार्थ - सबसे पहले तो चकना आया फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बियर और पानी की बोतल 
सबसे लास्ट में बिल आया.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

> पत्नी: जरा किचन से नमक लेते आना.
पति: यहां तो कहीं नमक नहीं है.
पत्नी: तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो.
एक काम ढंग से नहीं कर सकते, बस बहाने बनाते रहते हो.
जिंदगी में कुछ तो काम करो. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा,
इसलिए पहले ही ले आई थी.

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
जीजा - नो साली जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली - क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

ये भी पढ़ें -

Advertisement
Advertisement