विश्व बधिर दिवस के मौके पर जयपुर में एक स्टार्टअप ने ऐसे यंत्र को लॉन्च किया जोकि मूक बधिर लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस यंत्र को घड़ी की तरह हाथ की कलाई पर पहना जा सकता है. इसमें एक सेंसर और छोटी स्क्रीन लगी हुई. बोलने वाले की आवाज को यंत्र में लगी स्क्रीन पर टाइप हो जाती है, जिसे पढ़कर मूक-बधिर लोग सामने वाले की बात को समझ सकते हैं और उन्हें जवाब भी दे सकते हैं. आजतक संवाददाता देव अंकुर वधावन की ये रिपोर्ट देखिए.