ग़ज़ल के बादशाह मेहदी हसन साहब बीमार हैं, बहुत बीमार. लोग चाहते हैं कि मेहदी हसन सेहतयाब हों और एक बार फिर अपनी मख़मली आवाज़ का जादू बिखेरें. पाकिस्तान ही नहीं हिन्दुस्तान में भी करोड़ों हाथ उनके लिये दुआ को उठ रहे हैं.