पटना के एक सहायक इंजीनियर के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है. छापा मारने वाली विजिलेंस टीम भी असिस्टेंट इंजीनियर कामेश्वर प्रसाद सिंह की काली कमाई देखकर हैरान रह गई. बॉक्स में रखी एक हजार और पांच सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियां. ये पूरा कैश करीब पौने तीन करोड़ रुपये बताया गया है.