यूपी के रामपुर में वाल्मिकी बस्ती का बवाल बढ़ता जा रहा है. एक दिन पहले से ही यहां के लोग पुलिस की तोड़ फोड़ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. खबर ये भी आई कि धरने पर बैठे लोगों ने टोपियां पहन कर खुद को मुसलमान होने का एलान कर दिया. वैसे मौके पर कोई भी मुस्लिम धर्मगुरू मौजूद नहीं था.
Valmiki township people sitting on dharna