नेशनल हाई-वे'ज़ से शराब की दुकानों को दूर करने के फ़ैसले के बाद पूरे देश में दारू पर दंगल छिड़ गया है. शराब की मार से जूझ रहे लोगों और ख़ास कर महिलाओं को तो मानों इस फ़ैसले ने नया संबल दे दिया है. हालत ये है कि हाई वे से बंद हुई दुकानों का दूसरे इलाक़ों में खुलना मुश्किल हो रहा है और तकरीबन पूरे देश में लोगों ने दारू के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.यूपी में शराब की दुकानों को लेकर महिलाओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. यूपी के अलावा और प्रदेशों से भी शराब की दुकानों पर तोड़फोड़ की खबर मिल रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने हाई वे से 500 मीटर दूर तक शराब की दुकान खोलने से मना किया है. इसके बाद शराब की दुकानें गली मुहल्लों में खुलने लगी हैं. बस इसी बात से महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा.