राहुल गांधी का निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना तय है. लेकिन शहजाद पूनावाल के बाद अब अयूब अली नाम के एक कांग्रेसी नेता ने कांग्रेस में लोकतंत्र को दबाने का आरोप लगाया है. अयूब अली ने दावा किया है कि वो कांग्रेस के आंतरिक चुनाव में राहुल गांधी को चुनौती देना चाहते थे, लेकिन पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें नामांकन नहीं भरने दिया और कांग्रेस मुख्यालय से भगा दिया.