योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लखनऊ शिफ्ट हो गए हैं तो फिर उनकी गायों को भी लखनऊ आना ही था. जल्द ही योगी की पसंदीदा गायें लखनऊ के सीएम आवास आनेवाली हैं.यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपने नए घर में शिफ्ट कर चुके हैं. जाहिर है कि सूबा चलाने के लिए उन्हें अब लखनऊ में ही रहना होगा पर योगी गोरखपुर को मिस ना करें इसकी पूरी व्यवस्था पक्की की जा रही है. यही वजह है कि उनकी प्यारी गाय को गोरखपुर से लखनऊ लाया जा रहा है.