यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड लहर दिख रही है. अग्निपरीक्षा में सीएम योगी अव्वल आए हैं. सहारनपुर से बीजेपी के मेयर संजीव वालिया और अयोध्या में बीजेपी के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय जीत गए हैं. औपचारिक एलान कुछ देर बात किया जाएगा. इसके साथ ही कुल 16 नगर निगमों में 13 और सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है. सिर्फ एक अलीगढ़ नगर निगम सीट पर बीएसपी के फुरकान आगे चल रहे हैं. नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों पर भी बीजेपी का दबदबा कायम है. यूपी निकाय की कुल 652 सीटों पर आज शाम तक नतीजों का एलान हो जाएगा.