खामोश हो गई हिन्दुस्तान की सबसे खूबसूरत आवाज... 70-80 साल की उम्र में भी खननने वाली, दिल को छूने वाली आवाज के मालिक मशहूर गायक भूपेन हजारिका नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद भूपेन हजारिका का मुंबई के अस्पातल में शनिवार शाम निधन हो गया. भूपेन हजारिका का जन्म असम में 8 सितंबर 1926 को हुआ था लेकिन उनकी आवाज असम ही नहीं बल्कि पूरे देश में और बल्कि विदेशों में भी लोगों को झकझोरती थीं, दिल को छू जाती थी.