पाकिस्तान और चीन को लेकर संसद में विपक्ष ने सरकार का घेराव किया. इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्ष के सवालों का खुलकर जवाब दिया. जम्मू एवं कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट में हिजबुल के दो और आतंकी ढेर...कुलगाम के बाद शोपियां में भी घेराबंदी, लेकिन मुठभेड़ में मेजर समेत दो जवान भी शहीद. केरल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या पर बीजेपी का संग्राम. जेटली की अगुवाई में डेलीगेशन के केरल जाने के संकेत. संसद में आमने-सामने बीजेपी और लेफ्ट दलों के सांसद. आखिर विपक्ष के विदेश नीति के सवाल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आखिर क्या दिया जवाब. जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....