पुरानी दिल्ली के सीने में एक इतिहास धड़कता है. धरमपुरा हवेली चमकदार इतिहास की गवाह है. संकरी गलियों में मौजूद है 200 साल पुरानी धरमपुरा हवेली. लाल किले, जामा मस्जिद और शीशगंज गुरुद्वारा के साए में चमक रही है ये हवेली. बीजेपी नेता विजय गोयल ने इस हवेली को सहेजा है.