अमेरिका के सिनसिनाटी जू में एक गोरिल्ला चार साल के बच्चे को करीब 10 मिनट तक घसीटता रहा. वह बच्चा खेलते-खेलते गोरिल्ला के बाड़े में गिर गया था. 181 किलो वजन वाले गोरिल्ले के कब्जे में फंसकर बच्चा काफी डर गया था. उसे बचाने के लिए गोरिल्ला को गोली मार दी गई.