scorecardresearch
 
Advertisement

गुलमर्ग गुलज़ार, ठंड की मार में भी पर्यटकों की बहार

गुलमर्ग गुलज़ार, ठंड की मार में भी पर्यटकों की बहार

एक तरफ क्रिसमस का जश्न है तो दूसरी तरफ प्रचंड ठंड है. पहाड़ों पर क्रिसमस की छुट्टी मनाने वाले बर्फ का मज़ा ले रहे हैं लेकिन मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. अगर क्रिसमस के दिन बर्फबारी हो जाए तो सोने पे सुहागा जैसा है. इस वक्त पर्यटक बर्फबारी वाली जगहों पर इसी की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इसकी गुंजाइश कम से कम क्रिसमस के दिन तो नहीं ही है. क्रिसमस के अगले दिन यानी गुरुवार को बर्फ पड़ने की संभावना है.

Christmas celebrations in Kashmir are likely to miss the traditional snowfall this year as an unabated cold wave continues on Tuesday with the Met denying any possibility of rain or snow till New Year. Gulmarg, which is covered under a carpet of snow, is the destination is seeing a steady stream of tourists and locals arriving for New Year revelry.

Advertisement
Advertisement