पुलवामा में शहीद हुए जवान औरंगजेब को मेंढर में दी गई अंतिम विदाई. उमड़ा भारी जनसैलाब. शहीद के जनाजे से जुड़ते गए लोग. लोगों ने औरंगजेब का पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले शहीद का नाम लिखकर जन्नत में आरक्षित कर रखी थी उसकी मिल्कियत. यहीं पर शहीद को किया गया सुपुर्दे खाक.