एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए बदलावों के विरोध में भारत बंद के दौरान सोमवार को देश के कई हिस्सों में हिंसा और आगजनी हुई. गृह मंत्रालय के मुताबिक वो देश के हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और साथ ही जो भी राज्य केंद्रीय बलों की मांग कर रहे है उसे तत्काल फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है. सबसे ज्यादा हिंसा मध्य प्रदेश में हुई. यहां अबतक 7 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान कुछ लोग हाथ में पिस्तोल लिए दुकानें बंद करवाते नजर आए. लेकिन अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.