scorecardresearch
 
Advertisement

आपा खोकर सीपीएम नेता भूले भाषाई मर्यादा, रोहित सरदाना की दो टूक- जाइए यहां से

आपा खोकर सीपीएम नेता भूले भाषाई मर्यादा, रोहित सरदाना की दो टूक- जाइए यहां से

23 अप्रैल को सोनिया गांधी ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता पर वार करते हुए कहा था कि सांप्रदायिकता के वायरस को फैलाया जा रहा है. देश के 101 पूर्व नौकरशाहों की चिट्ठी भी राज्यों को कल ही लिखी गई. ज‍िसमें ल‍िखा गया है कि तब्लीगी जमात के मामले के बाद मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाया गया जिससे वो भेदभाव के शिकार हो रहे हैं. इसी मुद्दे पर चर्चा करने के ल‍िए आजतक के कार्यक्रम सीपीएम नेता फौद हलीम भी जुडे. लेकिन चर्चा के दौरान वे अपना आपा खो बैठे और भाषाई मर्यादा ख्याल तक नहीं रख सके. तब शो के एंकर रोहित सरदाना को मजबूरन उन्हें रोककर कहना पड़ा क‍ि जाइए यहां से.

Advertisement
Advertisement