रेगिस्तान में ऐसा सैलाब आया कि जिंदगी लहरों के बीच फंस गई. टोंक में नदी में ऐसा उफान आया कि एक ट्रक नदी के बीचोंबीच फंस गया. ट्रक ड्राइवर की जान पर बन आई और वो मदद की गुहार लगाने लगा. लेकिन प्रशासन मदद करने की स्थिति में नहीं था. ऐसे में किनारे मौजूद युवकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. बताया जा रहा है कि बीसलपुर बांध से छोड़े गए पानी के चलते बनास नदी उफान पर आ गई. वहीं गिट्टी लाने जा रहा ट्रक इसकी चपेट में आ गया. लेकिन युवकों के साहस ने 60 साल के ट्रक ड्राइवर की जान बचा ली. देखिए कैसे आगे बढ़ी जिंदगी की जंग.
A truck driver was rescued from the truck, which was stuck in the middle of Banas river Tonk district in Rajasthan. Due to release of water from Bisalpur dam, Banas River was flooded. The 60 year old truck driver was rescued by the help of few youths. Watch video.