मुंबई के जूहू वर्सोवा बीच में करीब 15 दिन से फंसे एमवी पावित जहाज को निकालने की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है. रेस्कयू टीम ने इस जहाज के आसपास से कल देर रात जिस रेत को हटाया था. वो हाईटाइड की वजह से फिर वापस आ गई है.