रामलीला में श्रीराम और हनुमान का रोल करने वाले कलाकारों को धरने पर बैठना पड़ा. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में श्री राम और हनुमान के धरने पर बैठने की खबर आग की तरह फैल गई. दोनों कलाकार श्रीराम और हनुमान के भेष में ही धरना दे रहे हैं. इनके गुस्से की वजह है रामलीला के लिए जमीन ना मिलना. प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताने और जगह के लिए ये कलाकार धरना दे रहे हैं. उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में 50 सालों से रामलीला का मंचन हो रहा है. लेकिन इस बार प्रशासन ने रामलीला समिति को कोई जगह उपलब्ध नहीं करवाई. जिससे कलाकार भी नाराज हैं.
Ramleela artists who play Hamumana and Shri ram roll, had to sit on dharna in Udaham Singh Nagar, Uttrakhand. This news gone viral in area. Both of artists staged dharna on Ram and hanuman dress. This dharna and protest performed against administration. For more information about news keep watching the video.