2013 में जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध हो रहा था, तब राजनाथ सिंह खुलकर मोदी के पक्ष में खड़े थे. वे अब तक मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं. वे अब रक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने शुरुआती दौर में सेना में अपना करियर बनाना चाहते थे.