scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: घर से निकाला गया, 50 दिन से कार में रह रहा शाहनवाज़

VIDEO: घर से निकाला गया, 50 दिन से कार में रह रहा शाहनवाज़

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक शख्स पिछले 50 दिनों से कार के अंदर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहा है. शाहनवाज नाम के इस शख्स को रिश्तेदारों ने घर से निकाल दिया था. इसलिए उसने अपनी कार को ही घर बना लिया. कार में ही खाता है, कार में ही सोता है और कार में ही नमाज भी अदा करता है. रोजे के दौरान कुछ मिला तो सहरी-इफ्तार कर लिया, नहीं तो भूखे ही सो गया.

In Seelampur area of North East Delhi, a person has been following the lockdown by staying inside the car for the last 50 days. This person named Shahnawaz was expelled from the house by relatives. So he made his car home.

Advertisement
Advertisement