बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के कुर्बादी पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब विपक्ष ने उन पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उनके बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि विधायक ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है, जो हिंदुस्तान की संस्कृति को जरा भी समर्थन नहीं करती. उन्होंने बीजेपी विधायक से सवाल पूछते हुए कहा कि अपने नेताओं को बच्चों की बलि देने को कह सकते हैं क्या. उन्होंने कहा कि यह बयान निंदनीय है. देखिए आज तक से उनकी खास बातचीत.
Opposition targeting BJP MLA Nand Kishor Gujjar on his controversial remarks against Eid al Adha animal sacrifice. SP Leader and spokesperson Anurag Bhadauria said in an interview with Aajtak that his language is against Indian culture. Watch his reaction.