मंडी हादसा, बोकारो हादसा और अब चमोली हादसा. साल भर के भीतर घटी इन तीनों दुर्घटनाओं का मंजर एक सा ही था. मौज मस्ती की धुन में सवार युवा जब खतरनाक लहरों के बीच पहुंचे तो नदी ने उनकी जान ले ली. बदरीनाथ की यात्रा से लौट रहे आठ लोगों का जत्था उत्तराखंड के चमोली में पिक्निक मानने के लिए रुका. इसी दौरान चार लोग नदी में फंस गए. हादसे में एक की मौत हो गई.