पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जेल की सजा काटने लंदन से रवाना हो अबूधाबी पहुंच चुके हैं. अबूधाबी से वो लाहौर जाएंगेआय से अधिक संपत्ति के केस में नवाज को 10 साल की सजा हुई है. नवाज शरीफ ने तय किया है कि वो भगोडे की तरह लंदन में रहने की जगह सजा का सामना करेंगे.