पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले लोगों का वहां के प्रमुख नेताओं के खिलाफ जमकर गुस्सा निकल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में जूता फेंके जाने की घटना सामने आई है. दो दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है, जब पाकिस्तान के किसी शीर्ष नेता के साथ ऐसी हरकत हुई हो. इससे पहले, शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक शख्स ने स्याही पोत दी थी.