प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 10:30 बजे अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे. मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. शनिवार दिन भर अमित शाह के घर नेताओं का आना-जाना लगा रहा, अब बीजेपी के 9 नए नेताओं के नाम सामने आए हैं, मोदी मंत्रिमंडल में इन चेहरों को जगह मिलेगी. वहीं सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि शपथग्रहण से पहले मंत्रिमंडल शामिल होने वाले सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी सुबह ब्रेकफास्ट पर बुलाएंगे. हालांकि संभावित सूची में सहयोगी दलों के किसी नेता का नाम नहीं है. जाने संभावित मंत्रियों ने कैसी प्रतिक्रिया दी :