गुजरात से राज्यसभा कांग्रेस उम्मीदवार नारायण भाई राठवा के नामांकल दाखिल करने को लेकर तलवार लटक गई. कांग्रेस ने राठवा को एनओसी नहीं दी....और राजीव को बैकअप के लिए तैयार रहने को कहा... लेकिन बाद में राजीव शुक्ला के राज्यसभा की उम्मीदवारी की अटकलों पर विराम लग गया...और राठवा का रास्ता एक बार फिर साफ हो गया है.