उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 7,434 ऊंची नंदा देवी की पूर्वी चोटी पर चढ़ाई कर रहे आठ विदेशी पर्वतारोहियों का एक दल लापता हो गया था. इस दल में सात विदेशी और एक भारतीय नागरिक शामिल थे. नंदा देवी पहाड़ी पर पर्वतारोहियों की तलाश में ऑपरेशन की जानकारी दे रहे हैं DG (ITBP) एसएस देसवाल. देखिये जितेन्द्र सिंह की ये रिपोर्ट.