नलगोन्डा लोकसभा सीट तेलंगाना के नलगोन्डा जिले में है. नलगोन्डा जिला आंध्र प्रदेश की सीमा से लगता है. नलगोन्डा दो तेलुगू शब्दों- Nalla और Konda से मिलकर बना है. Nalla का अर्थ होता है काली और Konda का अर्थ होता है पहाड़ी. नलगोन्डा जिले से कई नदियां होकर बहती हैं, जिनमें कृष्णा नदी भी है.