संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी. इनमें नेशनल स्पोर्ट गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल प्रमुख हैं. नेशनल स्पोर्ट गवर्नेंस बिल का उद्देश्य खेल संगठनों में सुशासन लाना और विवादों के निपटारे के लिए एक तंत्र स्थापित करना है.