प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिबेक देबरॉय की किताब के विमोचन के दौरान देश को आगे बढ़ाने के लिए हरित क्रांति और सैफरन क्रांति की जरूरतों पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा- मैं जानता हूं कि सैफरन रंग कहने से कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे, लेकिन यहां मेरा मकसद सिर्फ उर्जा के क्षेत्र में सोलर एनर्जी आदि से संबंधित क्रांति के संबंध से हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हमें चीन से प्रतिस्पर्धा में आगे निकलना है तो हमें स्किल, स्पीड और स्केल पर फोकस करना होगा.