लव, सेक्स, शादी और फिर धोखा. इस बार ये धोखा हुआ है चंडीगढ़ की एक मॉडल के साथ, जिसने आरोप लगाया है बॉलीवुड के एक मॉडल औऱ अभिनेता पर. चन्नी ठाकुर उर्फ श्वेता नाम की इस मॉडल ने अपने दोस्त प्रदीप खरब पर आरोप लगाया है कि उसने प्यार का झांसा देकर महीनों उसे बेवकूफ बनाया और जब मन भर गया तो उसे छोड़कर चला गया.