दिल्ली के मोतिया खान बस्ती की सफाई और सौन्दर्यीकरण के लिए एक आर्टिस्ट 'बाबा क्रेज़ी' ने मुहिम जारी की है जिसके तहत उन्होंने वहां की दीवारों को पेंट किया है एवं सरकार से भी मद्द की गुहार लगाई है. पूरे भारत में एक अनोखे अंदाज में कैसे स्वच्छता अभियान का बीड़ा उठाया है 'बाबा क्रेज़ी' ने, ये बता रही हैं हमारी संवाददाता. देखिये प्रशस्ति शांडिल्य की रिपोर्ट.