scorecardresearch
 
Advertisement

लड़बो..लड़बो...लड़बो रे

लड़बो..लड़बो...लड़बो रे

एक सूती साड़ी, पैर में सादा सा चप्पल और सर्दियों में कंधे पर एक साधारण सी शॉल. लेकिन जुबान पर हिम्मत की वो आग जो निकलती कोलकाता से है, लेकिन कई बार नई दिल्ली भी झुलसने लगती है. ये ममता बनर्जी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री लेकिन उससे पहले वह नई दिल्ली में हमेशा दो दो हाथ करने को तैयार रहने वाली एक जुझारु नेता के तौर पर जानी जाती हैं. वह हमेशा लड़बो, लड़बो जीतबो के जज्बे के साथ राजनीति करती हैं.

Advertisement
Advertisement